
डीएम के आदेश पर आज 23 नवम्बर को प्राथमिक विद्यालय चालू है शिक्षक कर रहे हैं बीएलओ का मदद भरा जा रहा है फार्म
जौनपुर डीएम डाक्टर दिनेश चंद्र के आदेश पर आज गांव गांव के जगह-जगह के प्राथमिक विद्यालय खुला हुआ है, और शिक्षक बीएलओ का मदद करते हुए फार्म भरवा रहे हैं,वही समोधपुर के वरिष्ठ समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि गांव के प्रधान चंदा अमरनाथ, कोटेदार रामचरन, मेट मतन राम और गांव के विजय प्रकाश तिवारी, आलोक सिंह, सभी लोग लेखपाल हरदेव मिश्रा, बीएलओ प्रेमा कुमारी, और जो भी दो और गांव के बीएलओ हैं, सभी का लगातार सब लोग मदद करते हुए फॉर्म गांव में घर-घर जाकर भरवा रहे,वहीं वहीं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरोज सिंह जी द्वारा अपनी पूरी टीम यानि शिक्षकों के साथ आज रविवार को भी विद्यालय खुला है और एस आई आर फॉर्म भरवाने का काम आज किया जा रहा है।
