सुइथाकला/शाहगंज। जिले के ही गजराज सिंह इंटर कॉलेज जमुनिया में चल रहा दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आज 20 दिसम्बर वालीबाल टीमें जहां आजमगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर से हिस्सा लेने आई टीमें सुबह 10 बजे से खेल प्रारम्भ हुआ,वहीं कार्यक्रम के आयोजक उदयभान मौर्य उर्फ यूबी भैया समाजसेवी ने दीप प्रज्वलित कर किया खेल का शुभारंभ, वहीं आज के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई पूर्व मंत्री, और अवनीश सिंह गुरु जी, डॉक्टर उमेश चंद्र तिवारी गुरु जी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुइथाकला, संजय सिंह प्रबंधक गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनिया उपस्थित थे, विशिष्ट अतिथि अरविंद यादव जिला अध्यक्ष जौनपुर टी एस सी टी उपस्थित थे,वही वालीबाल मैच रेफरी वाराणसी से रतन सिंह, बाबूलाल, लालचंद यादव थे, वहीं मैच को लाइव कमेंट्री सुभाष यादव ने किया, कार्यक्रम का व्यवस्थापक रबि सिंह,अनुप सिंह, धर्मेन्द्र यादव, विकास सिंह, कृष्ण कुमार यादव, वहीं आज कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त करते वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजक उदयभान मौर्य उर्फ यूबी भैया ने किया।