eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

‘आप’ ने लोकसभा के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा की

0 minutes, 0 seconds Read

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सहमति के बाद मंगलवार को अपने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएसी की बैठक के बाद सोशल मीडिय ‘एक्स’ पर एक वीडिया जारी करकके कहा कि आज ‘आप’ ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कुछ लोकसभा सीटों पर टिकट की घोषणा की जिसमें नयी दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, दक्षिण दिल्ली से सहीराम, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार उर्फ मोनू और हरियाणा में कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता को टिकट दिया जा रहा है।
श्री केजरीवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली की सीट से कुलदीप कुमार को टिकट देकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। पूर्वी दिल्ली जनरल कैटेगरी की सीट है और कुलदीप कुमार एससी समाज से आते हैं। अभी तक कोई भी पार्टी एससी समाज के व्यक्ति को जनरल कैटेगरी की सीट से नहीं लड़ाती थी। इससे पहले, एससी समाज के व्यक्ति को केवल रिजर्व कैटेगरी की सीट से लड़ाया जाता था। ‘आप’जात-पात में यकीन नहीं करती है। वह मानती है कि सब लोग बराबर है, अगर कोई काबिल है तो उसे उस सीट से लड़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा,“ यह पहली बार नहीं है। इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव में भी हम लोगों ने मोहाली की जनरल सीट पर एससी समाज से आने वाले कुलवंत सिंह को चुनाव लड़ाया था। हमने न केवल जनरल कैटेगरी की सीट से टिकट देकर उनको लड़वाया था, बल्कि वहां की जनता ने उनको उस सीट से जिताया भी था। कुलवंत सिंह इस समय मोहाली के विधायक हैं।”
श्री केजरीवाल ने कहा कि मोनू एक सफाई कर्मचारी के बेटे हैं और गरीब परिवार से आते हैं। वह समाज के लिए बहुत काम करते हैं। वह जनता की सेवा के लिए रात-दिन तैयार रहते हैं। रात के 12 बजे भी एक फोन पर वह आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। दिल्लीवासी उनकी काफी तारीफ करते हैं। इस समय कुलदीप कुमार कोंडली विधानसभा से विधायक हैं लेकिन अपनी विधानसभा के साथ-साथ आसपास के विधानसभाओं में भी लोग उनको बहुत प्यार करते हैं।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com