eknath shinde 2 jpg

मुख्यमंत्री शिंदे ने किया कोपरी रेलवे क्रॉसिंग पुल का उद्घाटन

author
0 minutes, 0 seconds Read

मुंबई। बहुत लम्बे समय से प्रतिक्षित मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित ठाणे शहर के कोपरी में रेलवे क्रॉसिंग पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज दोपहर दो बजे के दरम्यान किया | प्राचीन इस पुल का चौड़ीकरण मुंबई-ठाणे जिले की सीमा पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से किया गया है । इस पुल के चौड़ा होने से मुंबई और ठाणे जिलों के बीच की सीमा पर यातायात की भीड़ कम हो जाएगी।

इस अवसर पर सांसद. श्रीकांत शिंदे, विधायक निरंजन डावखरे, प्रताप सरनाईक, संजय केलकर, पूर्व विधायक रवींद्र फाटक, मंडलायुक्त डॉ. महेंद्र कल्याणकर, एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त एस.वी.आर. श्रीनिवासन, ठाणे जिलाधिकारी अशोक शिंगारे, और ठाणे पुलिस आयुक्त जय जीत सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे ।

विदित है कि इस सड़क पुल का चौड़ीकरण मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने किया है। कोपरी रेलवे क्रॉसिंग सड़क पुल के काम का पूरा खर्च एमएमआरडीए द्वारा वहन किया गया है। रेलवे ट्रैक पर पुल के हिस्से का कार्य केंद्रीय रेलवे ने किया है | जबकि इस हिस्से के निर्माण के लिए प्राधिकरण ने रेलवे को फंड दिया है. इस पुल की लंबाई 784 मीटर और चौड़ाई 37.04 मीटर है।

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com