साइबर ठग ने विधि की छात्रा के 35 हजार रुपये उड़ाए

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ। परिचित बनकर साइबर ठग ने विधि की छात्रा से 35 हजार रुपये ठग लिए। रुपये कटने का मैसेज आते ही छात्रा के होश उड़ गए। उसने साइबर अपराधियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने अभद्रता करते हुए फोन काट दिया। छात्रा ने साइबर सेल में तहरीर दी है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत निवासी रश्मि शर्मा विधि की छात्रा है। उसके मुताबिक सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे साइबर अपराधियों ने परिचित बनकर उसको काल किया। कुछ देर बात करने पर वह अपराधियों के झांसे में आ गई।
उन्होंने रुपये भेजने का लालच देकर छात्रा के नंबर पर लिंक भेजा। जैसे ही छात्रा ने लिंक पर क्लिक किया तो ओटीपी आ गया। उसकी जानकारी अपराधियों को देते ही छात्रा के खाते से दो बार में 35 हजार रुपये कट गए। छात्रा ने संबंधित बैंक में जानकारी देने के तुरंत बाद ही थाना पुलिस व साइबर टीम को शिकायत पत्र दिया।
साइबर प्रभारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि जिन खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। उन्हें सीज कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों से रुपये वापस करा दिए जाएंगे।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com