WhatsApp Image 2024 02 22 at 3.52.13 PM jpeg e1708605743642

खादी विचार को टिकाने के लिए सरकारी तंत्र से मुक्ति आवश्यक: गौतम भाई

0 minutes, 5 seconds Read
  • कुमारप्पापुरम में दो दिवसीय खादी सभा प्रारंभ

वर्धा, ई-रेडियो इंडिया। खादी एक समग्र्र और परिपूर्ण विचार है। इसकी बुनियाद सत्य और अहिंसा है। खादी विचार को टिकाने के लिए सरकारी तंत्र से मुक्ति आवश्यक है। वास्तव में खादी बगावत का झंडा है। समाज परिवर्तन की वाहक खादी का विचार जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक और तपस्या की जरूरत है।

उक्त विचार ब्रह्मविद्या मंदिर पवार के वरिष्ठ अंतेवासी श्री गौतम भाई ने खादी मिशन के तत्वावधान में कुमारप्पापुरम में आयोजित दो दिवसीय खादी सभा के उद्घाटन सत्र में व्यक्त किए। खादी मिशन सेवा ट्रस्ट के मैनेजिंग ट््रस्टी श्री इंदुभूषण गोयल और मगन संग्र्रहालय की चेयरपर्सन डाॅ.विभा गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। श्री गौतम भाई ने कहा कि खादी संस्थाओं से भी ज्यादा महत्व खादी विचार का है।

इसमें हिम्मत और साहस की आवश्यकता है। विज्ञान युग में खादी विचार और अधिक प्रासंगिक हो गया है। इसलिए गहराई से चिंतन करके इसे नया मोड़ देना चाहिए। उन्होंने संत विनोबाजी के कथन को दोहराते हुए कहा कि खादी सेवकों में निर्भय, निर्वैर और निष्पक्षता का गुण होना चाहिए, जिससे सत्य, प्रेम और करुणा की साधना की जाती है। श्री इंदुभूषण गोयल ने कहा कि वैश्वीकरण के दौर में हर क्षेत्र में कारपोरेट का दखल बढ़ गया है। खादी भी इससे अछूती नहीं रही है। पर्यावरण रक्षण का आधार खादी विचार से बढ़कर और क्या हो सकता है।

खादी भोगवादी संस्कृति के खिलाफ खड़ी है। सर्वोदय विचार मनुष्यता के रक्षण का भाव निहित है। राजस्थान के श्री भगवती प्रसाद पारीक ने खादी का आध्यात्मिक तत्व: गांधी विनोबा के ग्राम स्वराज्य विचार के संदर्भ में, श्री जवाहर सेठिया ने खादी रक्षा अभियान: उपलब्धियां और चुनौतियां विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

खुले सत्र में जम्मू-कश्मीर के श्री मोहम्मद कुरैशी, हिमाचल प्रदेश के श्री हीरालाल, उत्तर प्रदेश के श्री अजीतपाल सिंह, पानीपत के श्री अशोक शरण, कर्नाटक के श्री वी.बी.पाटिल, गुजरात के श्री वल्लभ भाई, पराग त्रिवेदी सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में अतिथियों ने कस्तूरबा गांधी, महात्मा गांधी और विनोबा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथियों का स्वागत डाॅ.विभा गुप्ता, श्री जवाहर सेठिया ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री आलम सिंह, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, मनोज जैन, जगदीशचंद्र, ध्यानचंद, पी.हमदानी, पीरजादा शब्बीर, राजेंद्र चैहान, संदीप कुमार, परवेज खान, अशोक शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, जगदीशप्रसाद शर्मा सहित राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश, कर्नाटक सहित अनेक राज्यों के 70 से अधिक खादी सेवक उपस्थित थे। संचालन डाॅ.पुष्पेंद्र दुबे ने किया। आभार श्री लोकेंद्र भारती ने माना।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com