Mrt 12 1 jpg webp

विश्व स्वास्थय दिवस पर वेंक्टेश्वरा में ’’हैल्थ फॉर यूनिवर्स’’ विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार एवं जागरूकता रैली

0 minutes, 1 second Read

-ग्रामीण, पिछड़े, दुर्गम क्षेत्रो के साथ विम्स दे रहा है सस्ती एवं विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाऐं- डॉ0 सुधीर गिरि
मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं विम्स मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में डब्ल्यूएचओ द्वारा आयोजित ’’विश्व स्वास्थय दिवस’’ पर संस्थान में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, इसके साथ ही संस्थान के डॉक्टर्स एवं छात्र-छात्राओ ने संस्थान परिसर में लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ’’स्वास्थय जागरूकता रैली’’ निकालकर लोगो को स्वास्थ रहने के टिप्स दिये। साथ ही साथ विश्व स्वास्थय दिवस पर आयोजित डिबेट/क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन केन्द्रीय सभागार में ’’विश्व स्वास्थय दिवस’’ पर ’’हैल्थ फॉर यूनिवर्स’’ विषय पर आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं जागरूकता रैली का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, डॉ0 एन0के0 कालिया, डॉ0 ए0एस0 ठाकुर, डॉ0 बी0एन0 सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि ’’विम्स’’ मेडिकल कॉलेज, ग्रामीण, दुर्गम एवं पिछले क्षेत्रो के साथ ’’अन्तोदय’’ तक सस्ती एवं विश्वस्तरीय स्वास्थ सेवाए देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने कोरोना की पहली एवं दूसरी भयावह लहर में भी सबसे कम मृत्यु के साथ पाँच हजार से अधिक लोगो को निशुल्क उपचार देकर ठीक करने का काम किया। हम सबसे सस्ती एवं विश्वस्तरीय स्वास्थ सेवाऐ देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एन0के0 कालिया, डॉ0 सची अहलावत, डॉ0 ऐना ब्राउन, डॉ0 दिपाली गुप्ता, डॉ0 महानतेश, डॉ0 अमितेश, डॉ0 रवि शास्त्री, डॉ0 अतुल वर्मा, डॉ0 बी0बी0 बोरा, डॉ0 इकराम ईलाही, डॉ0 गोपाल यादव, डॉ0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 प्रियंका अग्रवाल, डॉ0 प्रतीक, मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com