1 Ayodhya jpg

लूट की वारदात के बाद जानकारी हासिल करने पहुंचे एसएसपी

0 minutes, 3 seconds Read
  • गश्त से लौट रहे सिपाही की बदमाशों ने लूटी राइफल
  • बिसुन बाबा जंगल में राइफल छोड़कर भागे तीनों बदमाश
  • खपराडीह के देवी प्रसाद मोतीलाल आईटीआई के पास घटना

बीकापुर-अयोध्या। मनबढ़ लूटेरों ने शुक्रवार सुबह पुलिस कर्मी को घेर कर उसकी राइफल व मोटरसाइकिल लूट ली। जिसके बाद तमंचा लहराते हुए भाग निकले। हैदरगंज एसओ को पुलिसकर्मी ने जानकारी दी। जिसके बाद एसएसपी समेत तमाम उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। कांबिंग के दौरान बिसुन बाबा जंगल में राइफल बरामद हुई है। पुलिस आसपास के बाजारों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

वारदात शुक्रवार सुबह करीब6 बजे हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह स्थित देवी प्रसाद मोतीलाल आईटीआई के सामने की है । जहां पर वर्षों पहले हुए कटौना निवासी आशीष हत्याकांड के बाद मृतक के पिता शेर बहादुर वर्मा सहित परिवार की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी भास्कर रोज की भांति भोर में हैदरगंज थाने जा रहे थे। कटौना गांव से लगभग एक किलोमीटर दूरी स्थित आईटीआई विद्यालय के सामने हैदरगंज तारुन मार्ग पर एक बाइक पर आए तीन लुटेरों ने सिपाही को घेर लिया और असलहा लगाते हुए इंसास राइफल व बाइक लूटी ली। वारदात से आवाक सिपाही ने इसकी सूचना हैदरगंज थाने पर दी।

जिसकी जानकारी तत्काल हैदरगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी तत्काल एसएसपी अयोध्या शैलेश कुमार पांडेय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या का दी। आनन-फानन में एसएसपी शैलेश पांडेयए एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, एएसपी अयोध्या, सीओ बीकापुर, स्वाट टीम और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। वारदात के बाद कमान संभालते हुए एसएसपी अयोध्या शैलेश कुमार पांडे स्वयं हैदरगंज क्षेत्र के बिसुन बाबा जंगलों में कांबिंग शुरू की।

कांबिंग के दौरान राइफल बरामद हो गई। वहीं स्वाट टीम और हैदरगंज थाने के एसआई राजकुमार यादव, अमर बहादुर पटेल, स्वाट टीम प्रभारी रतन कुमार शर्मा जाना बाजार, हैदरगंज बाजार सहित आसपास के बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर लुटेरों की शिनाख्त शुरू की।

पुलिस ने तीन लुटेरे जिनकी उम्र 22 से 25 वर्ष की है के बारे में बताया है कि हीरो स्पेलण्डर नीले रंग की है जिससे लूट की घटना को अन्जाम देकर लुटेरे खपराडीह से जाना बाजार की तरफ भागे हैं। इनमें से एक काले रंग की सर्ट और काले रंग की लोअर पहने हैं। अन्य दोनों पैंट शर्ट में हैं।

लुटेरों की शिनाख्त के लिए कोई भी सूचना एसएसपी,अयोध्या 9454400270, पीआरओ एसएसपी 9454401401, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401049, क्षेत्राधिकारी बीकापुर 9454401396, थानाध्यक्ष हैदरगंज 9454403300 तथा मीडिया सेलअयोध्या 7839860554 पर देने की अपील की गई है।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com