09 07 2023 piyush goyal 23465859 1

स्टार्टअप महाकुंभ भारत की विकास गाथा को दिखाता है: गोयल

0 minutes, 0 seconds Read

नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि स्टार्टअप महाकुंभ भारत की विकास गाथा को दिखाता है। श्री गोयल ने मंगलवार को यहां उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा आयोजित ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण में कहा कि स्टार्टअप क्षेत्र ने गतिशीलता, खाद्य, टैक्‍सटाइल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विचारों के साथ नवाचार करने की अपनी क्षमता साबित की है। केन्द्रीय मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि स्टार्टअप महाकुंभ की ‘भारत इनोवेट्स’ थीम नवाचार और स्टार्टअप के बीच जटिल संबंध को दिखाती है। उन्होंने देश भर में 57 विविध स्टार्टअप फुटप्रिन्‍ट्स को एक मंच पर लाने के लिए इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने भारत स्टार्टअप इकोसिस्टम रजिस्ट्री तथा स्टार्टअप महाकुंभ की वेबसाइट और लोगो भी लॉन्च किया। श्री गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को उद्धृत करते हुए कहा कि भारतीय स्टार्टअप खेल के नियमों को बदल रहे हैं और इसलिए स्टार्टअप क्षेत्र देश की रीढ़ है। उन्होंने देशभर के प्रसिद्ध और विकासशील स्टार्टअप को स्टार्टअप महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह एक वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत का प्रतीक है जो 2016 में अपनी स्थापना के बाद से स्टार्टअप इकोसिस्‍टम की सफलता की कहानियों और क्रांति को दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने डीपीआईआईटी से वित्तीय और लॉजिस्टिक समर्थन के साथ देश के विभिन्न जिलों में मौजूद स्टार्टअप को बढ़ावा देने के प्रयासों को जारी रखने और प्रत्येक जिले से कम से कम एक स्टार्टअप को स्टार्टअप महाकुंभ में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com