उचक्के को आम्र्स एक्ट में भेजा जेल
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन लंगड़ा चलाकर दहशत बनाने में लगी है। लेकिन पुलिस कर्मी हैं जो इनके शरणदाता बन रहे हैं। ताजा मामला जयसिंहपुर कोतवाली से जुड़ा है। जहां पांच दिन बाद ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए उचक्के को पुलिस ने आम्र्स एक्ट में जेल भेजा है।
दरअसल पूरा मामला जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर बाजार से जुड़ा हुआ है। गत 24 मार्च को बाजार में स्थित राजेंद्र आभूषण केंद्र पर पहुंचे दो उचक्कों ने दुकानदार को झांसे में लेकर सोने के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। कुछ देर बाद जब दुकानदार को पता चला कि उसके जेवरात गायब हैं तो बाइक लेकर उनकी तलाश शुरु की। रिश्तेदार व ग्रामीणों की मदद से राजेंद्र ने उसमें से एक उचक्के को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी चैराहे पर पकड़ लिया जबकि उसका साथी भाग निकला। पकड़े गए उचक्के को लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। 24 मार्च को ही जयसिंहपुर पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें दोनों की करतूत उजागर हो गई। पांच दिनों तक जयसिंहपुर पुलिस पकड़े गए उचक्के से उसका व उसके साथी का नाम पता पूछती रही। इस बीच आरोपित ने कई बार अपना नाम पता फर्जी बताया। काफी प्रयास के बाद आरोपित की पहचान साहिल पुत्र साबिर हुसैन ठंडी सड़क, मेहंदी बाग फरुर्खाबाद के रूप में हो सकी। जबकि उसके साथी को तलाशने में पुलिस नाकाम रही। मंगलवार को जयसिंहपुर पुलिस ने आरोपित को एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस के साथ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया। गौरतलब रहे कि पीड़ित द्वारा दोस्तपुर थाने में घटना का जिक्र करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इस संबंध में जानकारी के लिए कोतवाल अनिल सिंह के पास कई बार फोन मिलाया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
Santram Pandey
पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।
error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com