सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक पयागीपुर स्थित जिला कार्यालय पर एमएलसी चुनाव एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर आयोजित हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर. ए.वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि व काशी क्षेत्र के महामंत्री सुशील त्रिपाठी मौजूद रहे।
भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि ने सुल्तानपुर में चार विधानसभा सीट जीतने पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एमएलसी चुनाव में पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने गांव व क्षेत्र के बीडीसी, प्रधान, डीडीसी एवं सभासदों से संपर्क कर भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह को वोट देने की अपील करे। प्रदेश मंत्री ने कहा हमको एमएलसी चुनाव जीतने के लिए सतर्क होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा भाजपा के लिए प्रत्येक चुनाव महत्वपूर्ण होता है और भाजपा चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर काम करती है। शंकर गिरि ने बताया भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर व जिला केंद्र पर बनाएगी। 9ः00 बजे बूथ से लेकर जिला केन्द्र पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। झंडा फहराने के बाद कार्यकर्ता 20 से 30 मिनट की प्रभात फेरी निकालेंगे। उसके बाद 10 से 11 तक प्रधानमंत्री का संबोधन एलईडी के माध्यम से कार्यकर्ता सुनेंगे। 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती भी जिला केंद्र पर मनाई जाएगी। पार्टी ने 14 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य माइक्रो डोनेशन का काम नमो ऐप के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें बूथों से लेकर जिले स्तर तक के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता ₹5 से ₹1000 पार्टी फंड में डोनेट करेंगे। पार्टी ने 50 हजार कार्यकर्ताओं से डोनेशन लेने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा आगामी नगर पालिका व नगर पंचायतों के चुनाव के लिए भी पार्टी तैयारी शुरू कर रही है। उन्होंने नगर पालिका व नगर पंचायतों में 50 कार्यकर्ताओं, संभ्रांत नागरिकों व पार्टी समर्थकों की सूची वार्ड वाइज तैयार करने के लिए कहा है। बैठक को काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।
Santram Pandey
पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।
error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com