- दिल्ली संवाददाता
स्वस्ति फाउंडेशन एनजीओ द्वारा लटूरिया बाबा मंदिर किशनगढ़ में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें साफ सफाई के महत्व के बारे में बताया गया। स्वस्ति फाउण्डेशन एनजीओ द्वारा वहां भारी संख्या में लोगों को स्वच्छता किट बांटे गए।
समाजसेवी विकास महेश्वरी ने कहा की साफ सफाई हमारे जीवन का अभिन्न अंग है हमें इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए,हमारा प्रयास है कि हम लोगों को जागरुक कर सके की जीवन में साफ सफाई और स्वच्छता पर अगर वह ध्यान दें और अपने घर का कूड़ा करकट यहां वहां नहीं फेकेंगे तो कई तरह की बीमारियों से भी बचे रहेंगे।
इस दौरान खासतौर पर मौजूद रहे एसीपी दिनेश कुमार ने कहा कि अगर देश में छोटी-छोटी संस्थाएं मिल कर अगर इस तरह से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी तो न जाने हम कितने तरह की बीमारियों से दूर रह पाएंगे।
महरौली की वरिष्ठ समाजसेवी पुष्पा ने कहा की सफाई किट बांटने का हमारा यह एक छोटा सा प्रयास मात्र है जिसके जरिए हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि कूड़ा कचरा को व्यवस्थित तरीके से कूड़ाघर में ही रखें या कूड़े वाले को दें। सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखें। घर के आसपास गंदा पानी तथा कूड़ा करकट ना जमा होने दें।
स्वस्ति फाउंडेशन एनजीओ के चेयरमैन शैलेश प्रकाश शास्त्री ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ है अपने आसपास की जगह को गंदगी से मुक्त रखना और खुद को साफ सुथरा रखना। लेकिन सिर्फ अपने घर की और खुद की सफाई, स्वच्छता नहीं होता है। बल्कि स्वच्छता का मतलब हमारे घर के आस- पड़ोस में मौजूद गंदगी जैसे धूल, मिट्टी, खुला कचड़ा, जमा हुआ गंदा पानी, गढ्ढे, आदि इन सब से भी मुक्त होना जरूरी है।
अगर हमारे चारों तरफ सफाई बनी रहेगी तो हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। वैसे तो कहा जाता है कि अगर आपका मन साफ है तो आप तब भी स्वच्छ माने जाते हैं। इंसानों के लिए मन की सफाई आस-पास की सफाई जितना ही महत्वपूर्ण हो गया है। स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री भी स्वच्छता अभियान का पालन करने का आग्रह करते हैं। ऐसी ही कुछ स्वच्छता की आदतों का पालन बड़ों के साथ- साथ बच्चों को भी करना चाहिए ताकि वह कई तरह की बीमारियों से बच सकें।
स्वस्ति फाउण्डेशन एनजीओ की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीना जाजोरिया ने सबका धन्यवाद करते हुए इस कार्य में सहयोग करने के लिए सबका आभार प्रकट किया और कहा कि आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम खासतौर से धन्यवाद देना चाहते हैं, श्री विकास माहेश्वरी जी, प्रदीप अग्रवाल जी उत्कर्ष अग्रवाल जी, युगधारा विजया पत्रिका की मुख्य संपादक अर्चना सिंह जी, श्री हरि क़ौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट, यूनीलीवर स्टाफ, नैकॉफ, मैरिको, पारले जी(बिस्कुट), टाटा टी जो कि समय-समय पर समाज हित और देश सेवा के कार्य में संलग्न रहते हैं। इन सभी ने इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में हमारा पूरा सहयोग किया।
अगर आप भी ‘ई-रेडियो इंडिया’ में कोई आलेख, समाचार या वीडियो न्यूज के लिए वीडियो भेजना चाहते हैं तो 9808899381 पर ह्वाट्सएप करें और info@eradioindia.com पर मेल करें। आप अपनी प्रतिक्रयाएं भी हमें भेज सकते हैं। हमें आपका इंतजार रहेगा।
/advt
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com