The state-of-the-art tunnel will prove to be a milestone in the development of Vindhya: Chief Minister
The state-of-the-art tunnel will prove to be a milestone in the development of Vindhya: Chief Minister

अत्याधुनिक टनल विन्ध्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगीः मुख्यमंत्री

0 minutes, 0 seconds Read

रीवा। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रीवा गुढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित अत्याधुनिक सड़क टनल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज का दिन विन्ध्य धरा के लिये ऐतिहासिक दिन है। केन्द्रीय मंत्री गडकरी जी के प्रयासों से असंभव कार्य संभव हुआ और मोहनिया में अत्याधुनिक टनल का लोकार्पण किया गया।

उन्होंने कहा कि विन्ध्य अब बदल चुका है। रीवा जिले में स्थापित सोलर प्लांट से दिल्ली की मेट्रो चल रही है। जिले की कृषि विकास दर में उल्लेखनीय प्रगति हुई है तथा यहां रिकार्ड अनाज का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि रीवा जिले की एक-एक इंच भूमि में सिंचाई की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। इसके साथ ही जो भी आवश्यक कार्य होगे पूरे कराये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने अमरकंटक के कबीर चौरा से होकर जबलपुर होते हुए गुजरात के बड़ौदा तक नर्मदा परिक्रमा पथ के निर्माण कार्य को पूरा कराने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री गडकरी से किया। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक पथ के बन जाने से नर्मदा यात्रियों को सड़क मार्ग से माँ नर्मदा की परिक्रमा करने में सुगमता होगी।

चौहान ने कहा कि जिले की नगर परिषदों को दो लेन सड़कों से जोड़ा जायेगा। उन्होंने अमृत योजना फेज-2 के तहत पेयजल व्यवस्था हेतु गुढ़ एवं गोविंदगढ़ को 10 करोड़ रूपये प्रदान करने तथा गोविंदगढ़ तालाब के सौन्दर्यीकरण व पार्क निर्माण कराये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न सड़क, पुल, आरओबी, फ्लाई ओवर आदि के लिये जो प्रस्ताव प्रेषित किये गये हैं उन्होंने प्राथमिकता आदि के लिये जो प्रस्ताव प्रेषित किये गये हैं उन्होंने प्राथमिकता के साथ स्वीकृति देने व कार्य प्रारंभ कराने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com