जिस देश ने दिया खराब रैपिड टेस्ट किट उनके ‘मुंह पर फेंकेगा’ भारत
नई दिल्ली। देश के कई प्रदेशों से रैपिड टेस्ट किट के खराब होने की बात सामने आ रही हैं। ये टेस्ट किट गलत रिपोर्ट दे रही हैं जिसके चलते डॉक्टरों को और भी ज्यादा परेशानी हो रही है। अब इसको लेकर केंद्र सरकार ने कड़ा ऐक्शन लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि इन टेस्ट किटों को उनके संबंधित देशों को वापस कर दिया जाएगा। मतलब भारत ने जिस भी देश से ये किट मंगवाई हैं उसी देश को वापस लौटा दी जाएंगी। भारत अकेला ऐसा देश नहीं है, जहां से चीन के टेस्ट किट के खराब होने की बात सामने आई है। दुनिया के कई देशों ने चीन के सामानों के खराब गुणवत्ता के होने की बात कही है।
भारत ने चीन से भी टेस्ट किट मंगवाई शामिल लेकिन कोरोना संक्रमण की जांच करने में यह भारतीय मानदंडों पर खरी नहीं उतरी हैं। जिसके वजह से इन्हें लौटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनके लिए अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इन किट के नतीजों को लेकर कई राज्यों से शिकायतें आ रही थीं। स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी दोषपूर्ण एंटीबॉडी परीक्षण किट को लौटा दिया जाएगा। बेशक उन्हें किसी भी देश से क्यों न खरीदा गया हो, जिसमें चीन भी शामिल है। हमने अभी तक एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया है।
कनाडा के पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी ने कहा है कि चीन से खरीदे गए एन95 रेस्पिरेटर कोरोना वायरस से बचाव में बेकार पाए गए हैं। इन एन95 रेस्पिरेटर्स को स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाना है जो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इस चीनी ‘धोखे’ के बाद कनाडा सरकार ने इसे स्वास्थ्यकर्मियों को देने पर रोक लगा दी है। चीन के साथ दोस्ती बढ़ा रहे कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को इस चीनी ‘धोखे’ से बड़ा झटका लगा है।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।
पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।