joyti

मेरठ की ज्योति ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता ब्रोंज मेडल

0 minutes, 0 seconds Read
  • संवाददाता, मेरठ

पटियाला में चल रही 60वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार सुबह 10,000 मीटर दौड़ में मेरठ की ज्योति ने 38:23.21 सेकंड के साथ दौड़ पूरी काट कांस्य पदक अपने नाम किया। ज्‍योति पांच हजार मीटर की रेस में भी हिस्‍सा ली थीं। लेकिन किन्ही कारणवश 5,000 मीटर की रेस को बीच में छोड़ दिया था।

जिला एथलेटिक संघ मेरठ के सचिव अनु कुमार से बात करते हुए ज्योति ने बताया कि उसे 5000 मीटर व 10000 मीटर में मेडल की उम्मीद थी, पर अब केवल 10,000 मीटर में कांस्य पदक से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। वहीं इस स्पर्धा का स्वर्ण पूजा राजस्थान ने समय 35:29.59 मिनट व रजत पदक फूलन उत्तर प्रदेश ने समय 37:23.24 सेकंड के साथ जीता।

सोमवार शाम 6:30 बजे को होने वाली प्रतियोगिता में अन्नू रानी की भाला फेंक प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है। जिसमें उनके 64 मीटर से अधिक दूरी के साथ ओलंपिक क्वालीफाई करने की जबरदस्त संभावना रहेगी। शिवम चौधरी की गोला फेंक प्रतियोगिता का फाइनल शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होगा। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया की अब तक कि पदक तालिका में मेरठ के खिलाड़ियों के एक स्वर्ण व दो कांस्य है। इससे अन्य खिलाड़ियों में उत्साह है।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com