एसएसपी और एएसपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर का किया गया निरीक्षण, लिया गया जायजा
- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एएसपी संदीप कुमार मीणा द्वारा पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया। इतना ही नहीं, पुलिस लाइन परिसर में निरीक्षण के दौरान एसएसपी और एएसपी समेत प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इसी दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा परेड ग्राउंड, मनोरंजन कक्ष एवं पुलिसकर्मियों की आवासीय लाइन समेत विभिन्न कार्यालय का भी निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया।
आपको बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा संबंधित अधिकारी गणों को पुलिस लाइन परिसर के जीर्णोद्धार/ नवीनीकरण और अधिक से अधिक पौधारोपण व वृक्ष लगाने को लेकर निर्देशित भी किया हुआ था। जिसको मद्देनज़र रखते पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न किस्म के पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं।
Share this content: